सफाई में नंबर वन इंदौर के रेलवे स्टेशन की सूरत बदल गई है। स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म के बीच पौधे उगाकर गार्डन का रूप दिया है। पुराने इंजन के पार्ट्स से मूर्तियां, कलाकृतियां तैयार की हैं। इसे स्टेशन के सभी हिस्सों में लगाया है। सफाई पर भी खास ध्यान है। स्टेशन परिसर का थोड़ा भी कचरा बाहर नहीं जा रहा। स्टेशन पर ही कचरे से खाद बन रही है। सफाई भी तीन पारियों में 24 घंटे चल रही है। यात्रियों के बैठने की जगह, प्लेटफॉर्म, यार्ड सब कुछ चकाचक है। एक साल पहले जब रेलवे स्टेशन स्वच्छता सर्वेक्षण में 34वें नंबर पर आया था, इसके बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं कि इंदौर स्टेशन अब नंबर वन बने। इसके लिए स्टेशन परिसर के अंदर से बाहर तक के लिए प्लानिंग की गई। इसके बाद ये बदलाव दिखने भी लगा है।
नंबर 1 शहर का नंबर 1 स्टेशन बनने के लिए चौबीस घंटे सफाई